सरायकेला : सरायकेला-खरसावां स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में सरायकेला जिला प्रभारी जेबी तुबिद, नगर निगम आदित्यपुर के महापौर विनोद श्रीवास्तव, उप महापौर अमित उर्फ बॉबी सिंह, सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली समेत कई नेता उपस्थित थे. बैठक में पंचायत तथा बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा हुई. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में आम लोगों को जानकारी देने की रणनीति बनाई गई. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने को लेकर लगातार प्रयास करने का आह्वान किया गया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने हेमंत सरकार के डेढ़ साल के शासनकाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार महिला विरोधी, किसान विरोधी तथा आम जनता विरोधी हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैट दरों में कटौती कर आम लोगों को राहत दे सकती है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से केसीसी लोन माफ कर किसानों को राहत देने की मांग की.
Saraikela-BJP-Meeting : सरायकेला में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक, संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा, डॉ दिनेशानंदन गोस्वामी ने कहा-वैट दरों में कटौती कर आम लोगों को राहत दे सकती है राज्य सरकार
[metaslider id=15963 cssclass=””]