Saraikela body found- सरायकेला में पेड़ से झूलता मिला रेलकर्मी का शव, कुछ दिन पूर्व हुआ था तलाक

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंटोपोसी निवासी 29 साल के रेलकर्मी शिवचरण महतो का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. इस दौरान उसका शव नदी किनारे जंगल के पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पुलिस ने परिजनों को दे दी है. परिजनों ने बताया कि मृतक बीती दोपहर नदी में नहाने गया था जिसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था. वही सोमवार सुबह उसका शव नदी टेंटोपोसी नदी किनारे पेड़ से झूलता हुआ पाया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पहले सदर अस्पताल भेजा उसके पश्चात जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड गठन कर पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर उसके परिजनों ने बताया कि रेलकर्मी का उसकी पत्नी से तलाक कुछ दिन पूर्व ही हुआ था. जिससे वह तनावग्रस्त रहता था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!