saraikela-body-found- कांड्रा स्थित आधुनिक कंपनी की चाहरदीवारी के बाहर झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

राशिफल


आदित्यपुर: कांड्रा थाना अंतर्गत पदमपुर गांव में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज कंपनी की चारदीवारी के बाहर झाड़ियों में शुक्रवार को एक सड़ी गली नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देखकर यह अंदाजा लगाना सहज था कि कई दिनों पहले उसकी मौत हो गई है. जब सब से दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद कांड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. शव की स्थिति इतनी बुरी है कि उसकी शिनाख्त हो पाना मुश्किल है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गई है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!