Saraikela burnt deadbody found : राजनगर के तुमुंग पंचायत में अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, शराब का आदी मृतक तीन दिन से था गायब, जानिये किसके रूप में हुई मृतक की पहचान

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत तुमुंग पंचायत के बीकुटुम-रूपानाचना मार्ग पर शनिवार को सड़क किनारे एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बाद में शव की पहचान तुमुंग पंचायत के अंतर्गत बरसासाई निवासी 45 वर्षीय प्रह्लाद महाकुड़ के रूप में हुई.(नीचे भी पढ़ें)

ग्रामीणों के द्वारा सूचित किये जाने पर थाना प्रभारी चंदन कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे एवं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजवाया. हालांकि आसपास घास या झाड़ियों में आग लगी हुई थी, जिससे यह कहना कठिन है कि उक्त व्यक्ति ने अपने शरीर में खुद ही आग लगा ली या झाड़ियों में लगी आग से उसके शव में आग लगी. इधर स्वजनों का कहना है कि वह विगत 3 दिनों से घर से लापता था. वह अक्सर शराब का सेवन करता था. मृतक प्रह्लाद महाकुड़ की तीन संतानें हैं. इधर थाना प्रभारी चंदन कुमार का कहना है कि पूछताछ में ग्रामीण उक्त व्यक्ति के द्वारा हमेशा शराब के सेवन की बात बता रहे हैं. वह तीन दिन से गायब था. उसकी गिरने से मौत हुई हो सकती है. हालांकि पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!