spot_img

Saraikela-Chandil-Accident : चांडिल में फायर ब्रिगेड कर्मी की कार से कुचल कर गैरेज मिस्त्री की दर्दनाक मौत

राशिफल

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय गैरेज मिस्त्री की मौत हो गई. गैरेज मिस्त्री का नाम शिबू कुम्हार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिबू किसी ग्राहक का बाइक टेस्टिंग कर रहा था इसी क्रम में कटिया के समीप अग्निशमन सेवक महेंद्र सिंह की गाड़ी से कुचलकर गैरेज मिस्त्री शिबू कुम्हार की दर्दनाक मौत हो गयी है. उधर मामले की जानकारी मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में आक्रोश देखा गया. परिजनों ने दोषी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!