saraikela-Chandil-accident-चांडिल स्टेशन के पास ऑटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर, आटो चालक घायल

राशिफल


जमशेदपुर:चांडिल स्टेशन के पास मंगलवार की शाम को चांडिल स्टेशन से जमशेदपुर आ रही ऑटो को पीछे से एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में आटो के पीछे लटके चालक संजीत मोहंती को गंभीर चोट लगी है. उसके सिर में चोट लगी है, दाहिना हाथ टूट गया है. गंभीर रूप से घायल संजीत मोहंती को ऑटो मालिक अख्तर ने जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. घायल संजीत मोहंती पटमदा के कटिन का रहने वाला है. वह एनएच-33 पर आसनबनी के पास मामा के घर में रहता है और ऑटो चलाता है. उसका आटो चांडिल रेलवे स्टेशन से जमशेदपुर के लिए चलती है. जबकि ऑटो का मालिक अख्तर आजाद नगर के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 का रहने वाला है. संजीत ने बताया कि आज मालिक खुद ऑटो चला रहा था. इसलिए वह पीछे लटक गया था. संजीत ने बताया कि पीछे चल रही ट्रेलर का ड्राइवर कान में हेडफोन लगाए हुए था. वह तेजी से बढ़ रहा था. इस पर संजीत ने शोर मचाया लेकिन ड्राइवर ने नहीं सुना और पीछे से ऑटो में ठोक दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!