खबरSaraikela chandil sdo issue - एक ओर जहां हो रहा चांडिल एसडीओ...
spot_img

Saraikela chandil sdo issue – एक ओर जहां हो रहा चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा का विरोध, वहीं दूसरी ओर कुड़मी समाज के सदस्य ने कराया स्कूल का उद्घाटन, समाज के लोगों में आक्रोश

राशिफल

सरायकेला : चांडिल एसडीओ रंजीत लोहरा चर्चा में है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक एसडीओ रंजीत लोहरा का विरोध हो रहा है. 21 मार्च को एसडीओ द्वारा एक सरकारी आदेश पत्र जारी किया था, जिसमें “फर्जी रघुनाथ महतो” लिखा गया है. उक्त पत्र सार्वजनिक होने के बाद से ही वह कुड़मी समाज तथा सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. खास तौर पर कुड़मी समाज ने एसडीओ रंजीत लोहरा को आड़े हाथों लिया है और अब एसडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इधर एक नया मामला सामने है, जिसकी चर्चा चल रही हैं. यह मामला भी एसडीओ रंजीत लोहरा से ही जुड़ा हुआ है. दरअसल, 21 मार्च को एसडीओ द्वारा “फर्जी रघुनाथ महतो” वाला आदेश पत्र जारी करने के बाद वह सार्वजनिक हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया में फैल गई. (नीचे भी पढ़ें)

इसके बाद समूचा कुड़मी समाज आग बबूला हो उठा और एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जगह- जगह एसडीओ के खिलाफ प्रदर्शन के तहत पुतला फूंका जा रहा है. 22 मार्च को आदिवासी कुड़मी समाज, कुड़मी सेना समेत कई कुड़मी संगठनों के लोग चांडिल अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और एसडीओ रंजीत लोहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और विरोध प्रदर्शन किया. पर, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जिस समय कुड़मी समाज द्वारा एसडीओ रंजीत लोहरा का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, उसी कुड़मी समाज के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हिकीम महतो तथा उनके भतीजे खगेन महतो अपने निजी स्कूल का उद्घाटन एसडीओ रंजीत लोहरा के “शुभ हाथों” से करवा रहे थे. जिस एसडीओ रंजीत लोहरा ने अपने हाथों से महान स्वाधीनता सेनानी अमर शहीद रघुनाथ महतो के नाम का सम्बोधन “फर्जी” कहकर किया उस एसडीओ के हाथों को “शुभ हाथ” उसी कुड़मी समाज के सक्रिय सदस्य हिकीम चंद्र महतो के भतीजे खगेन महतो स्वयं कह रहे हैं. फिर कैसा वीरोध और कैसी एकता ? (नीचे भी पढ़ें)

यानी एसडीओ रंजीत लोहरा ने जिन हाथों से सरकारी पत्र में चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो को “फर्जी रघुनाथ महतो” लिखा है, एसडीओ के उन्हीं हाथों से फीता कटवाकर हिकीम महतो एवं खगेन महतो ने अपने स्कूल का उद्घाटन करवाया और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. खगेन महतो ने स्वयं फेसबुक पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि विक्रम संवत 2080 नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर आज हमारे पैतृक हमारे रुगड़ी पतकुम रोड में अपर्णा पब्लिक स्कूल (हिकीम महतो ट्रस्ट) का शुभारंभ किए. जिसमे पूर्व मंत्री केशव महतो कमलेश, अनुमण्डल अधिकारी रंजीत लोहरा, अंचल अधिकारी प्रणव अंम्बस्ट, अभिभावक हिकिम महतो, चौका थाना प्रभारी धर्मराज सिंह, एवं क्षेत्र के अभिभावकगण के उपस्थिति में एसडीओ रंजीत लोहरा के “शुभ हाथों” से विधिवत रूप से फीता काटकर स्कूल का उद्घाटन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

फेसबुक पोस्ट पर स्कूल उद्घाटन के अनेकों फोटो शेयर किए गए हैं. जबकि, खगेन महतो गत 21 मार्च को जमशेदपुर के रीगल मैदान में आयोजित विशाल कुड़मी जनसभा में भाग लेने गया गए थे, तथा रघुनाथ महतो को श्रद्धांजलि दी थी. वहीं, एसडीओ रंजीत लोहरा द्वारा “फर्जी रघुनाथ महतो” वाली पत्र वायरल होने की जानकारी भी है. इसके बावजूद हिकीम महतो तथा खगेन महतो ने कुड़मी समाज के भावनाओं के विरुद्ध उसी एसडीओ रंजीत लोहरा के हाथों से अपने स्कूल का उद्घाटन करवाया, जबकि हिकीम महतो और खगेन महतो एसडीओ रंजीत लोहरा के विवाद को देखते हुए किसी अन्य प्रबुद्ध व्यक्ति के हाथों स्कूल का उद्घाटन करवा सकते थे. स्कूल के उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री तथा कुड़मी समाज के नेता केशव महतो कमलेश, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात महतो समेत कई बड़ी हस्तियों की उपस्थिति थी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading