saraikela chandil track jam :
चांडिल में आदिवासियों ने किया रेलवे लाइन जाम, आनन्द बिहार समेत कई ट्रेने रही बाधित, यात्री परेशान

राशिफल

चांडिल : चांडिल में आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन के बैनर तले सैकड़ों आदिवासी संथाल समाज की महिलाओं- पुरुषों ने चांडिल के सिकली रेलवे लाईन को जाम कर दिया. जिस कारण आनन्द बिहार, नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, बरकाकाना हाटिया यात्री ट्रेनें बाधित रही. (नीचे भी पढ़ें)

समिति ने मांग की है कि पारसनाथ को आदिवासी संथाल समाज को जैन समुदाय से अविलंब वापस ले कर उन्हें सौंप दिया जाए, साथ ही ओलचीकी भाषा को मान्यता दी जाए. आंदोलनकारी सोना राम सोरेन ने कहा कि जैन धर्म को हटाकर आदिवासी संथाल समाज को पारसनाथ सौंपा जाए वरना 11 अप्रैल को पूरे भारत वर्ष में रेल चक्का जाम करेंगे. चांडिल रेलवे पुलिस एवं चांडिल पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया. करीब तीन घंटे के जाम के बाद आवागमन चालू हो पाया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!