

आदित्यपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आगामी 12 फरवरी से सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में जन सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जमीन से संबंधित मामलों के अलावा वृद्धा पेंशन, विकलांगता पेंशन, आय- जाति प्रमाण पत्र आदि में हो रही समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसकी जानकारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप बारीक ने दी. उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से आम लोगों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा.

[metaslider id=15963 cssclass=””]