सरायकेला-खरसावां CRIME : बीडीओ को धमकाने वाला अंतत: हुआ गिरफ्तार

राशिफल

पकड़ा गया आरोपी.

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ू प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ मो जाफ़र हसनात को मोबाइल पर धमकी देने के मामले का खुलासा करते हुए तिरुलडीह थाना पुलिस ने चौड़ा गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. युवक का नाम शरीफ अंसारी बताया जा रहा है. आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में कुकड़ू प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ मो जाफर हसनात को उनके मोबाइल पर धमकी मिली थी, जिसमें 5 लाख रंगदारी नही देने पर अपहरण कर लेने की बात कही गई थी. वहीं इस संबंध में तत्कालीन बीडीओ ने अज्ञात के खिलाफ मामला तिरुलडीह थाना में दर्ज कराया था. वहीं तिरुलडीह थाना में 7 अप्रैल को धारा- 386/387/504 (भादवि) के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी, उसके कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. वहीं आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. श्री हसनात वर्तमान में जिला मुख्यालय में एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!