सरायकेला : सरायकेला खरसावां थाना अंतर्गत पटाहेंसल गांव में बीती रात वृद्धा पर उनके भतीजा ने साबल से प्रहार कर हत्या कर दी है. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वृद्धा की उम्र 55 वर्षीय थी. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बीती रात उनका भतीजा शिवा दोगों ने साबल से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. इस दौरान शोर सुनकर घर के बाकी सदस्य जग गये और बीच बचाव करने वालों पर भी इंट और पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. घटना में वृद्धा के पति को भी गंभीर चोट आयी है, जिसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. वही सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की जांच कर रहे है.