
सरायकेला: झारखंड सरकार के भूमि संरक्षण निदेशालय के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से सरायकेला में कृषि ऋण एवं अनुदान के साथ कृषि उपकरण वितरण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल हुईं. (नीचे भी पढ़े)

इस मौके पर मंत्री चम्पई सोरेन ने राज्य सरकार को किसानों एवं युवाओं के प्रति गंभीर बताते हुए हर खेत तक पानी और हर हाथ में रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार किसानों को लेकर कई योजनाएं शुरू करने की बात कही. इस दौरान कई लाभुकों के बीच मिनी ट्रैक्टर सहित कई कृषि उपकरणों का वितरण किया गया. मौके पर जिले के उपायुक्त भी मौजूद रहे.