
सरायकेला : आज संविधान दिवस है. आज ही के दिन 1950 में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान को अंगीकृत किया गया था. इधर देशभर में संविधान दिवस के अवसर पर सरकारी दफ्तरों में शपथ लेकर संविधान की रक्षा करने का प्रण लिया गया. इसी क्रम में सरायकेला-खरसावां जिला मुख्यालय सभागार में जिले के उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलायी और देश के संविधान को सर्वोपरि मानते हुए इसकी रक्षा करने का प्रण दिलाया. इस अवसर पर जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.