सरायकेला:मंडल कारा सरायकेला के विचाराधीन कैदी 65 वर्षीय टोपलो लोहार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.टोपलो हत्या के आरोप में पिछले पांच साल से यहां विचाराधीन कैदी था.इस संबंध में जानकारी देते हुए जेल सुपरिंटेंडेंट हिमानी प्रिया ने बताया कि सरायकेला थाना क्षेत्र के हत्या के एक मामले में पिछले 5 सालों से टोकलो लोहार मंडल कारा में विचाराधीन कैदी थे,आज सुबह हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. हालांकि जेल प्रशासन द्वारा दिन के करीब 11:15 बजे उन्हें सदर अस्पताल भिजवाया गया मगर सदर अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उन्होंने बताया कि कैदी के परिजनों को सूचना दे दी गई है.बताया जा रहा है कि परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.समाचार लिखे जाने तक परिजन नहीं पहुंचे थे.उधर कैदी की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है.