saraikela-elephant-attack-सरायकेला में हाथी का आतंक, साईकल से जा रहे युवक को कुचलकर मार डाला, एक पखवाड़े में गई कई की जान

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना खरसावां थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने बाजार से लौटने के क्रम में बलराम केराई नामक 32 वर्षीय युवक को साइकिल सहित कुचल कर मार डाला मृतक परागणडीह का रहने वाला बताया जा रहा है. मंगलवार सुबह शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों के अनुसार मृतक सोमवार रात के लगभग 8:00 बजे अपने दोस्तों के साथ बाजार से लौट रहा था. इसी बीच 10 से 12 की संख्या में जंगल के समीप हाथियों ने दोनों पर हमला कर दिया. जहां दूसरा दोस्त तो किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहा, लेकिन बलराम केराई एक हाथी की चपेट में आ गया और हाथी ने उसे साइकिल सहित कुचलकर मार डाला. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को 30 हजार का सरकारी मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया. साथ ही विभाग ने कागजी कार्यवाई पूरी होने के बाद बाकी का मुआवजा जल्द दिलाने का भरोसा दिलाया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है. बताया जाता है कि पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में हाथियों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने का कोई प्रबंध नहीं किया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!