सरायकेला के हुदू पंचायत में हाथियों का आतंक, स्कूली बच्चों पर बोला हमला, पेड़ पर चढ़कर लोगों ने बचायी जान

राशिफल

चांडिल में विचरण करते हाथी.

सरायकेला : सरायकेला में गजराजो का आतंक जारी है. जहां बीती रात से सरायकेला प्रखंड के हुदू पंचायत अंतर्गत उपरबेड़ा गांव में हाथियों के झुंड ने किसानो के फसल को रौंद डाला. इधर हाथी उत्पात मचाते हुए डुमरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हदांग के समीप पहुंच गया. वही जिस समय हाथियों का झुंड स्कूल के पास पहुंचा, उस वक्त स्कूल में बच्चे पहुंच चुके थे. जहां हाथियों के झुंड को देखकर स्कूल के शिक्षकों ने आनन-फानन में स्कूल के दरवाजों को बंद करा दिया. कुछ लोग जान बचाने पेड़ों और घरों की छतों पर चढ़ गए. काफी देर तक स्कूल के शिक्षक और बच्चे हाथियों के जाने का आसरा देखते रहे. इधर हाथियों को देख स्कूली बच्चों में दहशत फैल गया. सभी बच्चे स्कूल में ही आश्रय लिए हुए हैं.

हाथी से आतंकित लोग युवाओं को पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाते हुए.

बच्चे और शिक्षक हांथी के जाने का राह देखते रहे. इधर हाथियों को भगाने में डुमरा पंचायत के कई गाँव के ग्रामीण और वन विभाग लगे रहे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला सदस्य राजेश भगत घटना स्थल की ओर पहुँचे और ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. वन पाल दिलीप मिश्रा ने बताया कि हाथियों को भगाने वाली टीम को बुलाया गया है. वहीं डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा ने वन विभाग को सूचना देकर हाथी प्रभावित क्षेत्र में टॉर्च, वाच टावर और पटाखों की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने की मांग की है. फिलहाल ग्रामीण दहशत में हैं साथ-साथ स्कूली बच्चे भी दहशत में हैं. सभी अंधेरा होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि गजराज रात के अंधेरे में जंगलों की तरफ जा सके.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!