सरायकेला : सरायकेला आबकारी विभाग इन दिनों रेस में है. जहां लगातार विभाग अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया एवं कांड्रा थाना क्षेत्र में 2 दिनों के छापेमारी में विभाग ने तीन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए करीब 500 किलो जावा महुआ नष्ट किया, जबकि करीब 112 लीटर निर्मित तैयार अवैध महुआ शराब जब्त किया है. वहीं तीन शराब कारोबारियों को हिरासत में भी लिया है. (नीचे भी पढ़ें)
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आदित्यपुर के एफ रोड, गम्हरिया के रापचा और कांड्रा के मणिपुर में अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त करते हुए आदित्यपुर एफ रोड से उमेश सिंह सरदार, गम्हरिया के रापचा से सुकेश माझी एवं कांड्रा के मणिपुर से राम सिंह सरदार को गिरफ्तार किया गया. रापचा के शराब कारोबारी गुरबा टुडू एवं मणिपुर का बाबूराम हांसदा भागने में सफल रहा जिसके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगी. किसी कीमत पर अवैध शराब के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. इधर विभाग के इस कार्यवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.