Saraikela fake branded wine : सरायकेला जिले की सरकारी दुकानों में धड़ल्ले से बिक रही नकली ब्रांडेड शराब, अधिक कीमत देकर भी नकली शराब ले रहे हैं खरीददार, जानें कैसे चल रहा गोरखधंधा

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला जिले की सरकारी शराब दुकानों से नकली ब्रांडेड शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. चूंकि शराब के शौकीन नकली और असली में फर्क नहीं कर पाते, जिसके कारण वे कीमत से ज्यादा पैसे चुका कर भी नकली शराब ले रहे हैं. नकली ब्रांडेंड शराब पीने के बाद लोग भारीपन महसूस करते हैं, कुछ बीमार भी पड़ते हैं. बाद में खुद को कोसकर दुबारा उस दुकान से शराब नहीं लेने की कसम खा कर अगले दिन दूसरे दुकान से भी डी कैटेगरी की शराब के चक्कर में फंस जाते हैं. याद रहे कि पिछले दिनों आदित्यपुर पुलिस ने नकली ब्रांडेड शराब बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया था, जहां पुलिस ने भारी मात्रा में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के रैपर, बोतल, रसायन, मशीनरी सहित कई प्रतिबंधित सामान भी बरामद किये थे. इससे साफ समझा जा सकता है कि जिले में नकली शराब का बड़ा खेल चल रहा है. (नीचे भी पढ़ें)

सरकारी काउंटर से भी धड़ल्ले से चल रहा है गोरखधंधा

विदित हो कि पिछले दिनों सरकारी लाइसेंसी विदेशी शराब दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों ने जिला उत्पाद अधीक्षक से मुलाकात कर एजेंसी कर्मियों पर संगीन आरोप लगाये थे. जहां कर्मियों ने बताया था कि उन्हें एजेंसी के अधिकारियों द्वारा शराब में मिलावट करने के लिए दबाव बनाया जाता है, बावजूद इसके विभाग और प्रशासन गंभीर नहीं है. समय रहते अगर इस पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.(नीचे भी पढ़ें)

तय दर से अधिक पैसे वसूले जाते हैं

बता दें कि जिले के सभी शराब काउंटर से तय दर से अधिक कीमत वसूले जा रहे हैं. ऐसी बात नहीं  कि इसकी जानकारी विभाग को नहीं है, बावजूद इसके शराब दुकानदार तेय दर से अधिक राशि वसूल रहे हैं. कई बार दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच विवाद के मामले भी सामने आते रहते हैं.(नीचे भी पढ़ें)

शराब के शौकीनों को रहना होगा सजग

सरकारी काउंटर से शराब लेने वालों को सजग रहने की आवश्यकता है. कभी भी शराब लेने से पहले गुणवत्ता की जांच जरूर करें. कई बार ऐसा देखा जाता है कि समाज या लोगों से बचने के लिए लोग छिप-छिपाकर शराब लेते हैं और चलते बनते हैं. यहीं उनसे गलती हो जाती है. यहां कोई गारंटी लेने वाला नहीं है. इसलिए शराब की गुणवत्ता की जांच कर ही शराब का सेवन करें.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!