
सरायकेला : सरायकेला जिला के कृषि विभाग के परिसर में सोमवार अचानक आग लग गई. दरअसल बाउंड्री वाल के पीछे कुछ लोगों द्वारा अपने खेतों में आग लगाई गई थी, जिसकी लपटों से आग कृषि विभाग के परिसर में प्रवेश कर गई तथा झाड़ियों में आग तेजी से फैल गयी, जिससे आम के मंजरो को नुकसान पहुंचा है. उधर आग के फैलाव हो देखते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग के फैलाव को रोकने में सफल रही. हालांकि आग से परिसर में लगे आम के मंजरों को नुकसान हुआ है. हालांकि ऊपरवाले का लाख- लाख शुक्र है कि आग से कौई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.