saraikela fire – राजनगर में जब पानी में लग गयी आग, जल गया प्लांट

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला के राजनगर प्रखंड में इन दिनों शरारती तत्वों द्वारा जहां-तहां खेतों एवं झाड़ियों में आग लगा कर छोड़ दी जा रही है. जिसके चलते कई पेड़-पौधे तो झुलस कर खत्म हो जा रहे हैं. साथ ही आग की चपेट में कई पशु-पक्षी जलकर मर रहे हैं. शरारती तत्वों द्वारा खेतों में लगाए गए आग ने एक पानी फैक्ट्री मालिक का काफी नुकसान कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनगर क्षेत्र के मुड़ियापाड़ा में खेतों में लगाई गई आग फैलते हुए पानी की फैक्ट्री में घुस गई. जिस वक्त आग जलते हुए मुख्य गेट से अंदर घुसी वहां कोई मौजूद नहीं था. हालांकि गेट बंद जरूर था, लेकिन गेट पूरी तरह जमीन से सटे न होने के चलते आग ने जलते हुए अंदर रखे खाली कार्टून और प्लास्टिक में पकड़ लिया. (नीचे भी पढ़ें)

छुट्टी रहने की वजह से फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे जलते हुए आग फैक्ट्री परिसर में फैल गई. फैक्ट्री अंदर खड़ी पिकअप वैन को भी आग ने अपने चपेट में ले लिया. इससे पिकअप वैन का कुछ हिस्सा जल गया. इधर राजनगर में अपने आवास पर बैठे मालिक को जब सीसीटीवी से फैक्ट्री के अंदर जलता हुआ आग दिखा तो वे तुरंत पानी फैक्ट्री पहुंचे और आनन-फानन में आग बुझाने में लगे और बाद में आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि फैक्ट्री मालिक ने इसे मामूली नुकसान बताया. (नीचे भी पढ़ें)

इन दिनों क्षेत्र में हो रही आग लगी कि घटनाओं से मनरेगा द्वारा किये गए कई पौधा रोपण को भी नुकसान पहुंचा है. मनरेगा बीपीओ मनोज तियु ने बताया कि अगलगी से कुंवरदा और आदरहातु में लगाए गए पौधे जलकर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि अभी खेतों में घास और झाड़ियां पूरी तरह सूखी हुई हैं. जिससे आग तेजी से फैलती है और विकराल रूप लेती है. उन्होंने किसानों से अपील किया है कि अपने खेतों में आग लगा रहे हैं तो पूरी मुस्तैदी के साथ आग लगा कर बुझा दें. आग लगाकर छोड़ देने से अन्य लोगों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने मांग किया कि यदि शरारती मंशा से आग लगा दी जा रही है, तो वैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!