गम्हरिया : सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया थाना अंतर्गत गंजिया बराज के समीप अनियंत्रित कार पलट गयी. कार चालक नशे में बताया जा रहा है. इस घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालांकि कार में बैठे लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है, जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है. बताया जाता है, कि चालक हरि नायक नशे में था और काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान सड़क के गड्ढों में फंसकर चालक का संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार को रेस्क्यू कर सीधा करने का प्रयास किया जा रहा है वहीं घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है गौरतलब है कि गांजिया बराज के आसपास शराबियों का जमावड़ा हर दिन लगता है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]