गम्हरिया : सरायकेला- खरसावां जिला में बालू माफिया पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. एक घाट पर पुलिस- प्रशासन बालू माफियाओं पर नकेल करती है, तो बालू माफिया दूसरे घाट का रुख करते हैं. कुल मिलाकर जिले के नदियों से अवैध बालू का खनन जारी है. इन तस्वीरों को आप देखिए, ये तस्वीरें हैं गम्हरिया थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा घाट का. जहां दिन के उजाले में बालू माफिया खुलेआम खरकई नदी से बालू खनन और उठाव करते देखे जा सकते हैं. अब सवाल ये है कि आखिर स्थानीय पुलिस और खनन विभाग की नजर इस ओर क्यों नहीं पड़ रही. यहां इतने बड़े पैमाने पर बालू खनन हो रहा है और इसकी भनक किसी को नहीं है, तो ये बेमानी होगी. बताया जाता है कि दो हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से यहां से बालू बेचा जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि किसी एसके और युवराज नाम के लोग यहां से बालू की डील करते हैं. सूत्र बताते हैं कि दिनभर में जिलिंगगोड़ा घाट से 15 से 20 ट्रैक्टर बालू उठाव हर दिन हो रहा है.
Saraikela-Gamharia : गम्हरिया: जिलिंगगोड़ा घाट से कौन उठा रहा बालू, पुलिस क्यों है मौन
[metaslider id=15963 cssclass=””]