Saraikela gamharia peace committee meeting : गम्हरिया और आरआईटी थाने में रामनवमी को लेकर शांति समिति ने की बैठक, रामनवमी अखाड़ा जुलूस के दिन रहेगी विशेष चौकसी, हुड़दंगियों पर रहेगी खास नज़र, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ चलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

राशिफल

गम्हरिया : शनिवार को गम्हरिया एवं आरआईटी थाने में रामनवमी एवं चैती नवरात्र को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. गम्हरिया में जहां प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष छाया कांत गोराई ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की, वहीं आरआईटी थाने में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की. दोनों ही थानों में रामनवमी एवं वासंती नवरात्र शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कई जरूरी विचारों के आदान- प्रदान किए गए. दोनों ही शांति समितियों में साफ- सफाई सुरक्षा एवं सद्भाव के मुद्दे पर वार्ता हुई. जिसे आपसी समन्वय के साथ समय से पूर्व पूरा करने पर सहमति बनी. (नीचे भी पढ़ें)

प्रशासनिक स्तर पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भरोसा संबंधित पदाधिकारियों द्वारा दिलाया गया. वही सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर दोनों ही थानों के पुलिस पदाधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर पर्व मनाने का भरोसा दिलाया. रामनवमी अखाड़ा जुलूस के दिन विशेष चौकसी बरतने एवं पुलिस गश्त नियमित रूप से करने. साथ ही हुड़दंगियों पर नकेल कसने का भरोसा दिलाया गया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई. अखाड़ा समितियों को पूरी सुरक्षा देने का भी भरोसा दिलाया गया. (नीचे भी पढ़ें)

इस मौके पर गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी के साथ शांति समिति के सदस्य पवन कुमार राम, मनोरंजन सिंह, सुनील सिंह, राजू रजक, संजय कुमार सिंह, अनिल ठाकुर, डीएन सिंह, कविलास यादव, अजय कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे. (नीचे भी पढ़ें)

वहीं आरआईटी थाने में डिप्टी मेयर अमित सिंह के साथ थाना वरीय पुलिस अधिकारी सत्यवीर सिंह, प्रभारी सागर लाल महथा, विद्युत विभाग के जेई संजय महतो, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, पार्षद पांडी मुखी, धीरेन महतो, पूर्व पार्षद संदीप कुमार साहू, महिला नेत्री उषा पांडेय, कांग्रेसी नेता प्रमोद सिंह, जगदीश नारायण चौबे, भाजपा नेता अजय सिंह, लल्लन शुक्ला, लाइसेंसी भोला मिश्रा, एनके तनेजा, समरेंद्र नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे. सभी ने आपसी समन्वय एवं तालमेल के साथ रामनवमी एवं वासंती नवरात्र को संपन्न कराए जाने पर अपनी सहमति दी. (नीचे भी पढ़ें)

बदलेगा आरआईटी में विसर्जन स्थल : इस बार आरआईटी पहुंचने वाले अखाड़ों का विसर्जन जागृति मैदान में संपन्न कराए जाने का प्रस्ताव शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में रखा. प्रस्ताव को अनुमंडल पदाधिकारी तक पहुंचाने की बात कही गई. थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने शांति समिति के सदस्यों की बात वरीय पदाधिकारियों तक प्रेषित करने का भरोसा दिलाया.
चोरी पर नकेल कसने की उठी मांग : शांति समिति की बैठक में आरआईटी थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने की मांग उठी. शांति समिति के सदस्यों ने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए अविलंब चोरी पर रोक लगाने की मांग की. थाना प्रभारी ने शांति समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटनाओं पर नकेल कसी जाएगी. इसको लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!