गम्हरिया : सरायकेला- खरसावां जिले से होकर गुजरनेवाली टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया. वैसे ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि झारखंड सरकार की ओर से रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है, अन्यथा जिस जगह यह घटना घटित हुई है वहां के हालात कुछ और ही होते. जी हां दरअसल टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग के व्यस्ततम स्थानों में शुमार लाल बिल्डिंग के समीप ट्रैफिक पुलिस चेक पोस्ट को एक अनियंत्रित 407 ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे चेक पोस्ट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. खैरियत की बात ये है, कि चेक पोस्ट के भीतर कोई पुलिस पदाधिकारी या जवान मौजूद नहीं था. (नीचे भी पढ़ें)
हालांकि इस घटना में एक साइकिल सवार दूध विक्रेता किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा. वैसे इस घटना में उसकी साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और उसमें लदे दूध बिखर कर सड़क पर बह गए. 407 का नंबर आधा लिखा हुआ है, जिससे गाड़ी के मालिक का पता नहीं चल सका है. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से 407 के चालक को धर दबोचा गया. वहीं इसकी जानकारी आदित्यपुर थाना पुलिस को मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 407 को अपने साथ थाना ले गई.