खबरsaraikela gamhariya accident - गम्हरिया में सड़क खड़े हाइवा को ऑटो ने...
spot_img

saraikela gamhariya accident – गम्हरिया में सड़क खड़े हाइवा को ऑटो ने मारी टक्कर, ऑटो पलटा, दो लोग फंसे, राहगीरों ने किसी तरह बाहर निकाला

राशिफल

गम्हरिया: सरायकेला जिले में बीच सड़क पर खड़े मालवाहक वाहनों से टकराकर होने वाले हादसों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार शाम गम्हरिया थाना अंतर्गत रापचा पिंड्राबेड़ा के मध्य सड़क पर खड़ी हाईवा संख्या जेएच 05एएम 5229 में ऑटो संख्या जेएच 05एजी 7064 ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो बीच सड़क पर पलट गया. जिसमें ऑटो ड्राइवर के साथ कैंटीन स्टॉफ घायल हुआ है एवं ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं इसकी सूचना राहगीरों द्वारा गम्हारिया थाना को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंच गम्हरिया पुलिस दल बल के साथ रेस्क्यू में लग गई.

ऑटो में सब्जियां भरी थी जो कि दुर्घटना के बाद पूरे सड़क पर फैल गई. साथ ही साथ इस दुर्घटना में 2 लोग ऑटो में बुरी तरह फंस गए थे. जिसे राहगीरों द्वारा बाहर निकाला गया. वहीं कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी एवं राहगीरों की भीड़ लग गई थी. गम्हरिया पुलिस द्वारा राहगीरों की मदद से बीच सड़क पर पलटा टेंपो एवं सब्जियों को सड़क से किनारे कर रोड को सुचारु रुप से चालू करवाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो साकची से आरकेएफएल में संचालित कैंटीन का सामान सब्जी वगैरह लेकर कोलाबीरा जा रहा था. आपको बताते चलें कि इन दिनों आदित्यपुर- सरायकेला मार्ग में खड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!