खबरsaraikela Gamhariya fraud - गम्हरिया में धोखे से महिला की जमीन अपने...
spot_img

saraikela Gamhariya fraud – गम्हरिया में धोखे से महिला की जमीन अपने नाम कराया, जमीन का कागजात मांगने पर टालमोटल कर रहा, एसपी व सीओ के पास पहुंची महिला, लगाई न्याय की गुहार

राशिफल

गम्हरिया: सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत पदमपुर गांव की रुकमनी गोप उर्फ सुशीला देवी ने उपायुक्त सहित पुलिस अधीक्षक और अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है. ज्ञापन के माध्यम से रुकमनी ने बताया है कि वह 52 डिसमिल जमीन की मालकिन है. उसके अनपढ़ और मूर्ख होने का फायदा उठाते हुए बीते 17 दिसंबर 2022 को रितेश दरोघा द्वारा बहला फुसलाकर और हितैषी बनकर रुकमनी के अपने काम में व्यस्त रहने के कारण उसकी जमीन का मुख्तारनामा अपने नाम से निष्पादित करवा लिया और उसका गलत उपयोग कर रुकमनी को धोखा देकर उसके जमीन को जबरन अपने पिता के नाम से बेच दिया है.(नीचे भी पढ़े)

बार- बार मुख्तारनामा की मूल प्रति रुकमनी द्वारा मांगे जाने पर रितेश द्वारा टालमटोल किया जाता है. रुकमनी ने गुहार लगाई है कि बिना उसकी सहमति के रितेश द्वारा धोखाघड़ी कर उसकी संपूर्ण जमीन अपने पिता के नाम से ट्रांसफर कर दिया गया है. जो उसके अमानत में खयानत किया गया है. उन्होंने मांग की है कि उपरोक्त बिक्रीनामा को रद्द कर न्याय किया जाए. सुशीला देवी ने बताया कि इस खेल में उसका दामाद भी शामिल है. सुशीला देवी ने रोते हुए कहा अगर मेरी जमीन मुझे वापस नहीं मिली तो वह अपनी जान दे देगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!