खबरsaraikela gamhariya theft- गम्हरिया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर...
spot_img

saraikela gamhariya theft- गम्हरिया थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दुकान में चोरी, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ चोर , जांच में जुटी पुलिस

राशिफल


गम्हरिया: शनिवार की रात गम्हरिया थाना से 500 मीटर की दूरी पर स्थित जगन्नाथ ट्रेडर्स में दुकान के छत के शीट को काट कर घुसे चोर ने कैश बॉक्स को खाली कर दिया. दुकानदार प्रमोद कुमार अग्रवाल के अनुसार शनिवार देर शाम 7:30 बजे के करीब दुकान को बंद कर वह घर चले गए. दूसरे दिन सुबह रविवार को 8: 30 बजे दुकान को खोल अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि कैश काउंटर पूरा खुला हुआ और सामान इधर- उधर बिखरे हुए हैं. वहीं प्रमोद के अनुसार दुकान के कैश काउंटर में रुपए 60000 रखा हुआ था. जिसे चोर ने चोरी कर लिया साथ ही कैमरा को भी अपने संग ले गया.(नीचे भी पढ़े)

वही जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उसमें एक चोर ऊपर सीट को काट कूदकर नीचे उतरा और दुकान के गल्ला को खोलकर उसमें से पैसा वैगरह निकाला और यहां तक की काउंटर में बैठकर ब्राउन शुगर का नशा भी किया. जिसकी लिखित सूचना दुकानदार द्वारा गम्हरिया थाना को दी गई है. वही गम्हरिया पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर की तलाश में जुट गई है. आपको बताते चलें कि इन दिनों पूरे सरायकेला जिले में नशाखोरी का धंधा बढ़ चला है जिसके चलते आए दिनों लगभग किसी न किसी कम्पनी, दुकान एवं घरों में चोरी की घटना घटित हो रही है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!