चौका : सरायकेला जिलांतर्गत चौका थाना क्षेत्र के मुखिया होटल स्थित एक गैरेज के सामने खड़ी एक हाइवा में रविवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब अचानक आग लग गई. देखते ही देखते हाइवा के टायर जलने लगे और अफरा-तफरी मच गयी. हाइवा का चालक कुछ ही देर पहले उसे खड़ी कर नहाने गया था. आसपास के लोगों ने हाइवा को जलते देख चौका पुलिस, बिजली विभाग एवं हाइवा मालिक को इसकी सूचना दी. (नीचे भी पढ़ें)
चौका पुलिस द्वारा सूचित किये जाने पर अग्निशमन विभाग की दमकल वहां पहुंची, किन्तु तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. इस तरह शॉर्ट सर्किट से हाइवा में आग लगने से होने वाली एक बड़ी दुर्घटना टल गई. बताया गया कि बिजली के तार से सटने के कारण हाइवा में आग लगी थी. हाइवा का चालक वाहन खड़ी करने के बाद उसका डाला उठाकर नहाने चला गया था. इसी क्रम में हवा के झोंके से निकट से गुजरे बिजली का तार हाइवा के डाला से सट गया एवं हाइवा में आग लग गयी. (नीचे भी पढ़ें)
बिजली कटे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने सामने से बहने वाले जुड़िया से बाल्टी में पानी लाकर आग बुझाई और हाइवा को पूरी तरह से जलने से बचा लिया. इसके बाद दमकल वाहन वहां पहुंचा, जिसने पानी के बौछार से आग को पूरी तरह बुझाया. संयोग रहा कि सुबह के वक्त गैरेज में दूसरा कोई वाहन नहीं लगा था, क्योंकि अन्य दिन गैरेज में वाहनों की भीड़ रहती है. ईद का त्योहार होने के कारण सभी गैरेज मिस्त्री भी घर गए हैं.