
सरायकेला : सोमवार को सरायकेला जिले के ईचागढ़ विधानसभा की विधायक सविता महतो ने कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सपादा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के करीब 13 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि इस जलापूर्ति योजना के निर्माण होने के बाद आमलोगों को पानी की किल्लत नही होगी और लोगो को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल घरों में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंडों के सभी गांवों के लोगो को पाइपलाइन से शुद्ध जल पहुंचाया जाएगा. गौरतलब है कि आसन्न ग्रामीण जलापूर्ति योजना का इंटेकवेल सपादा में बनेगा और टंकी कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के आगे में स्थित फुटबॉल मैदान के समीप बनेगा. जहां से कुकड़ू प्रखंड के कुकड़ू, लेटेमदा और ईचाडीह पंचायत के 6 गांवों के लोगो को शुद्ध पेयजल पाइपलाइन के माध्यम से सफ्लाई किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान झामुमो जिला उपाध्यक्ष शक्तिपद महतो, संयुक्त सचिव सुनील कुमार महतो, झामुमों प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, झामुमों प्रखंड सचिव नव किशोर हांसदा, विधायक के आप्त सचिव क़ाबलु महतो, निरंजन महतो, झायुमो प्रखंड अध्यक्ष स्वपन महतो, कृतिवास महतो,अरुण कुमार महतो, रामु महतो, आंसर अली, रामानाथ महतो, शायेद अंसारी, गोपेश्वर कुमार, समेंद अली आदि उपस्थित थे.