saraikela-illegal-sand-mining- तिरुलडीह पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त, बालू रोक के बावजूद हो रहा उठाव, बंगाल में की जाती है सप्लाई

राशिफल

सरायकेला: सरायकेला जिले में बालू का खेल जारी है. शनिवार तड़के तिरुलडीह थाना पुलिस ने क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी से अवैध बालू लदे तीन लाल रंग का महेन्द्रा ट्रैक्टर जब्त किया गया. बताया जा रहा है, कि तीनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जप्त कर अग्रतर कारवाई हेतु खनन विभाग को सूचित किया गया है. समाचार लिखे जाने तक अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की सूचना नहीं मिली है. बता दें कि इन दिनों लगातार अवैध बालू के कारोबारियों के खिलाफ करवाई हो रही है मगर अवैध बालू का कारोबार बंद होने का नाम ही नही ले रहा है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही कोल्हान डीआईजी द्वारा करवाई करते हुए बड़ी संख्या में बालू लदे हाइवा को ईचागढ़ थाना क्षेत्र से जब्त किया था, कारवाई भी हुई, फिर भी अवैध बालू का कारोबार रुकने का नाम ही नही ले रहा है. (नीचे भी पढ़े)

इतना ही नहीं बीते दिनों चांडिल एसडीओ द्वारा यह भी शिकायत किया गया था कि सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी द्वारा अवैध बालू में पकड़े जाते हैं, पर डीएमओ द्वारा मामला दर्ज नही किया जाता है. स्वर्णरेखा नदी से बालू उठाव को लेकर सरायकेला जिला चर्चा में रहा है. लगातार कार्रवाई के बाद भी अवैध बालू का कारोबार धङल्ले से फल- फूल रहा है. मालूम हो कि रोजाना कारकीडीह पुल से होते हुए दर्जनों ट्रेक्टर अवैध बालू उठाकर ले जाते देखे जा सकते हैं. वहीं तिरूलडीह के विभिन्न नदी घाटों से बालू माफिआओं द्वारा ट्रैक्टर से बंगाल के बाघमुंडी आदि जगहों मे सप्लाई किया जाता है. तिरूलडीह पुल के नीचे से दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उठाव किया जाता है. तिरूलडीह पुल से तिरूलडीह थाना की दूरी महज डेढ किलोमीटर है. फिर भी बालू पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम है. जबकि अवैध बालू कारोबारी खुलकर कारोबार कर रहे हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!