खबरSaraikela : सरायकेला में उपायुक्त ने की खेल संघों के प्रतिनिधियों के...
spot_img

Saraikela : सरायकेला में उपायुक्त ने की खेल संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, विकास की संभावनाओं को लेकर बनी रणनीति

राशिफल

सरायकेला : जिले में खेलों को बढ़ावा देने और भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने आर्चरी अकादमी दुगनी एवं फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां तथा जिले के विभिन्न खेल संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में खेल को लेकर विभिन्न संभावनाओं की रणनीति बनाई गई. बैठक में अर्चनी एकेडमी दुगनी पर चर्चा करते हुए अकादमी के आवासीय भवन की मरम्मत, मैदान के रखरखाव की व्यवस्था सीएसआर फंड से करने का निर्णय लिया गया. साथ ही पीसीसी रोड बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया. प्रशिक्षक द्वारा बताया गया, कि सोलर लाइट की भी आवश्यकता है. एकेडमी के रखरखाव के लिए अतिरिक्त गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि रखरखाव मैं जो भी उपकरण की आवश्यकता है उसका आकलन कर प्रस्ताव संचालन समिति से पारित कर उपलब्ध कराया जाए. फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खरसावां में बताया गया कि इस वक्त 25 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. हॉस्टल के लिए जमीन की आवश्यकता है. आवासीय फुटबॉल क्रीडा केंद्र खरसावां के लिए थाना संख्या 164, खाता संख्या 995, प्लॉट संख्या 1469 एवं रकबा 23 डिसमिल जमीन चिन्हित किया गया है. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक में अर्जुना स्टेडियम के मरम्मत को लेकर जिला खेल पदाधिकारी को प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इंडोर स्टेडियम सरायकेला के वुडन फ्लोर का निर्माण एवं स्टेडियम के रंग रोगन के लिए प्राक्कलन तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया है. डे बोर्डिंग की स्थापना के संबंध में विभिन्न संघों ने मांग रखी. वहीं बॉक्सिंग प्रतिनिधि कार्तिक महतो द्वारा बताया गया, कि संचालन समिति के माध्यम से डे बोर्डिंग सेंटर आदित्यपुर के लिए प्रस्ताव भेजा गया था आर्थिक महत्व के प्रशिक्षक के रूप में चयन होने के पश्चात विभाग द्वारा क्रीडा किसलय केंद्र के संचालन की स्वीकृति मिली. उक्त केंद्र का पुनः डे बोर्डिंग के रूप में संचालित करने का प्रस्ताव पारित करने की मांग रखी गई. बैठक में विष्णु द्वारा बताया गया कि एथलेटिक में लगभग 20-22 बच्चे प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाते हैं, इन्हें सहयोग का प्रस्ताव दिया गया. बिरसा मुंडा स्टेडियम में चौहद्दी के निर्माण होने से खेल गतिविधि में बाधा आने की बात कही गई. मैदान में अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाने  की भी मांग रखी गई.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading