

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के सिनी स्थित मोहितपुर में वन विभाग की ओर से स्टॉफ क्वार्टर गुरुवार को विभाग को सौंप दिया गया. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने नए भवनों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने विभाग और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और स्थानी लोगों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए वन संपदाओं की रक्षा करने की अपील की. उन्होंने बताया कि अब कर्मचारी यहां रहकर वनों एवं वन्य प्राणियों की रक्षा कर सकेंगे. (नीचे भी पढ़ें)


वहीं उद्घाटन के बाद सरायकेला-खरसावां जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने शिलापट्ट पर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का नाम अंकित नहीं होने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने पर कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि शिलापट्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम अंकित है. अब इसे किस रूप में देखा जाए वो या तो विभागीय अधिकारी, विधायक या भाजपा ही बता सकती है.