Saraikela : सभी पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच मशीन लगाना अनिवार्य, नहीं लगाने वाले पेट्रोल पंप का रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

राशिफल

Saraikela : पेट्रोल पंप को लेकर सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के तहत मोटरयान निरीक्षक मुकेश कुमार ने जिले के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंप प्रदूषण जांच मशीन लगाया जाना अनिवार्य है. जिले के कुल 69 पेट्रोल पंपों में से मात्र 24 पेट्रोल पंप पर ही प्रदूषण जांच मशीन लगे होने की जानकारी देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर प्रदूषण जांच मशीन नहीं लगाए जाने वाले पेट्रोल पंपों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार प्रदूषण की जांच पेट्रोल पंप संचालकों को ऑनलाइन करना है. जिसके लिए सभी पेट्रोल पंप पर अनिवार्य रूप से रेट चार्ट लगे होने चाहिए, और प्रत्येक दिन के किए गए प्रदूषण जांच का रजिस्टर मेंटेन करते हुए खैरियत कार्यालय को भेजा जाना अनिवार्य होगा. पूरे मामले में कोताही बरतने वाले और ऑफलाइन प्रदूषण जांच करते हुए पाए गए पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने की बात उन्होंने कही.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!