Saraikela : सरायकेला एवं आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. एक ओर जहां लगभग सभी जलाशयों में बारिश का पानी भर गया है वहीं जमशेदपुर एवं सरायकेला की जीवनरेखा दोनों नदियां स्वर्णरेखा एवं खरकई उफान पर हैं. सरायकेला जिले के राजनगर-सरायकेला मार्ग पर तितिरबेड़ा में खरकई नदी पर बना पुल पूरी तरह से डूब चुका है. इन सबके बीच चांडिल अनुमंडल स्थित चांडिल डैम का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.
उधर डैम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गुरुवार को चार रेडियल गेट को डेढ़ मीटर तक खोल दिया गया. इसके कारण सरायकेला समेत जमशेदपुर के भी निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बताया जाता है कि बुधवार देर शाम तक डैम का जलस्तर 180.35 मीटर था. गौरतलब है कि इससे पूर्व पिछले बुधवार को ही जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित नया बस्ती समेत अन्य तटीय इलाकों में नदियों का पानी घुस गया था, जिस कारण बस्तियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घरों में पानी घुसने के कारण कई परिवारों ने छत पर या ऊंचे स्थानों पर शरण ली.