सरायकेला: केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड सरकार के युवा मुख्यमंत्री को बदनाम और अस्थिर करने के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर झामुमो के जिलाध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वर्तमान सरकार को बदनाम एवं अस्थिर करने की साजिश की जा रही है. इसका झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने इस विषय पर उचित कदम उठाने की मांग राष्ट्रपति से की है. मौके पर झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सानंद कुमार आचार्य उर्फ टुलु, झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो एवं बुद्धेश्वर मार्डी, लिपु महंती, बड़ाबाबु सिंहदेव, दिनेश सतुआ, शहजाद आलम सहित दर्जनों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे.