खबरsaraikela kandra accident- कांड्रा बाजार में अनियंत्रित 407 वाहन की चपेट में...
spot_img

saraikela kandra accident- कांड्रा बाजार में अनियंत्रित 407 वाहन की चपेट में आकर युवती घायल, पैर हुआ जख्मी

राशिफल


गम्हरिया: सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा-चौका-चांडिल मुख्य मार्ग पर कांड्रा बाजार में अनियंत्रित 407 वाहन की चपेट में आकर एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा युवती को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि युवती के पैर पर 407 चढ़ने से उसका एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार युवती पैदल ही सड़क पार कर रही थी.(नीचे भी पढ़े)

इसी दौरान तेज रफ्तार 407 वाहन ने युवती पर गाड़ी चढ़ा दी. गनीमत रही कि इस घटना में युवती बाल-बाल बच गई. युवती का नाम विद्या कुमारी बताया जा रहा है, जो खुदीबेड़ा की रहने वाली है. फिलहाल युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं सूचना पर पहुंची कांड्रा थाना पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!