कांड्रा : कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा गम्हरिया मार्ग पर गुरुवार की रात कांड्रा टोल से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़ी हाइवा पर ट्रक संख्या एपी16टीई 6314 ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इधर सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस मायके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद चालक को ट्रक से बाहर निकालकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा के पास हाइवा संख्या जेएच 05एएम 5229 का ब्रेक डाउन हो गया था जिस कारण हाइवा सड़क पर ही खड़ी थी. इसी दौरान पीछे से ट्रक ने उसमे टक्कर मार दी. वही कांड्रा पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. ज्ञात हो की इन दिनों सड़क पर लगातार गाड़ियां खड़ी रहती है.जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटना घट रही है.