खबरSaraikela-Kandra : कांड्रा में बाइक ने बेरीकेड में मारी टक्कर, दो...
spot_img

Saraikela-Kandra : कांड्रा में बाइक ने बेरीकेड में मारी टक्कर, दो घायल

राशिफल

कांड्रा : सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर चारडीडूंगरी के समीप प्रशासन द्वारा रखे गए बैरिकेड को मोटरसाइकिल सवार युवकों ने टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े. दोनों नशे में बताए जाते हैं. उनकी बाइक काफी तेज गति में थी. इसी बीच कांड्रा पुलिस गश्ती दल मौके पर पहुंची और अवर निरीक्षक उदय कुमार ने जवानों के साथ मिलकर घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल सरायकेला भिजवाया. जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. घायल युवकों की पहचान खरसावां के जानमबेड़ा निवासी सहदेव गोप और मकरा कालिंदी के रूप में हुई है. दोनों औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित कंपनी में ठेका कर्मी के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में शिवनारायणपुर में रहते हैं.[

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!