कांड्रा : सरायकेला-खरसावां के कांड्रा थाना क्षेत्र गोपीनाथपुर के समीप विश्वनाथ एंटरप्राइजेज प्लास्टिक फैक्ट्री में बीती रात आग लग गयी. आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गयी है. इस दौरान लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया गया. परंतु आग की लपटें तेज होने के कारण दमकल गाड़ी की सहायता ली गयी. वहीं मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल गाड़ी को सूचना दी गयी. इस दौरान आदित्यपुर और आधुनिक पावर प्लांट की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
गौरतलब है कि जहा आग लगी वहां विश्वनाथ इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी प्सास्टिक से जुड़े प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है. कंपनी के साथ ही गोदाम भी था, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है.