खबरSaraikela-kandra-congress : चाईबासा में बैठक कर वापस लौटने के क्रम में कांड्रा...
spot_img

Saraikela-kandra-congress : चाईबासा में बैठक कर वापस लौटने के क्रम में कांड्रा पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख का स्वागत, मंत्री ने कहा-मॉडल बाजार के रूप में विकसित होगा कांड्रा बाजार

राशिफल

कांड्रा: झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख चाईबासा में बैठक कर शनिवार देर रात वापस लौटने के क्रम में कांड्रा पहुंचे. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रेस प्रवक्ता सचिन टक्के और प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू ने शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने ज्ञापन देकर उनका ध्यान कांड्रा बाजार की समस्याओं पर आकृष्ट कराया. ज्ञापन में प्रकाश राजू ने कांड्रा बाजार में बने तमाम शेडों के जीर्णोद्धार, बाजार का सौंदर्यीकरण, पूरे बाजार में पेवर ब्लॉक बिछाने, बाजार में एक किसान भवन, कांड्रा बाजार में मछली विक्रेता, मांस विक्रेता, चूड़ी विक्रेता सर्फ- साबुन विक्रेता, कपड़ा विक्रेता, मसाला विक्रेता, बीज और खाद विक्रेता सभी के लिए अलग-अलग शेड बनाने की मांग की. मंत्री ने आश्वासन दिया, कि जल्द ही इस पर सकारात्मक पहल करते हुए कृषि विभाग की ओर से कांड्रा बाजार को एक मॉडल बाजार के तौर पर विकसित करने का काम करेगी. श्री पत्रलेख ने कहा कि कांड्रा बाजार की जो जनसमस्याएं है, उसे जल्द से जल्द समाप्त करने की पहल की जाएगी. इसके साथ कांड्रा मुख्य मार्ग से स्टेशन तक की सड़क का निर्माण जिला के किसी भी मद से करने हेतु उपायुक्त को आदेश दिया जाएगा. आज कृषि के क्षेत्र में युवाओं के बढ़ते रुझान को उन्होंने आने वाले दिनों के लिए कृषि के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के लिए एक सही कदम बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अभी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 50000 से लेकर 25 लाख तक का लोन की व्यवस्था झारखंड सरकार कर रही है. आप सभी से आग्रह होगा, कि इस योजना का लाभ आप कृषि के क्षेत्र में या अपने जीवन को सुदृढ़ करने के लिए, अपने परिवार के लिए और अपने समाज के लिए करें. झारखंड सरकार अपने झारखंड वासियों के लिए  एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है, इसको आप जल्द से जल्द समझते हुए इसका लाभ उठाने का काम करें. कांड्रा की जनता का उन्होंने धन्यवाद दिया. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद दिया और कहा कि मैं जल्द से जल्द कांड्रा में आकर यहां की जन समस्याओं को देखने का काम करूंगा, ताकि आप समस्याओं से मुक्त हो सके. श्री पत्रलेख ने कहा कि उद्यान विभाग से हम लोगों ने अभी बहुत सारे योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन आमंत्रित किया है, जल्द से जल्द उन कृषक को को एक हाउस प्याज संग्रहण केंद्र, पपीते की खेती, ड्रैगन फ्रूट की खेती, स्ट्रॉबेरी की खेती, केले की खेती, साग- सब्जी की खेती, फल- फूल की खेती, आम की खेती के लिए आवेदन मांगा गया था. जल्द से जल्द उन कृषि को को चयन कर उनका लाभ उन्हें दिया जाएगा. कृषको से आग्रह है, कि आप एक कलस्टर सब्जी का उत्पादन करें ताकि प्रिजर्वेशन हेतु आपको यूनिट दिया जाए और सब्जी को बर्बाद होने से 100% बचाया जा सके. सभी कृषक समाज के लिए अन्नदाता हैं. उनकी मेहनत से  2 जून की रोटी आम जनता को मिलती है. हम लोग चाहेंगे कि किसान जो मेहनत करें उनको उनके मेहनत का सही मूल्य मिल सके. प्रकाश राजू ने मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस क्षेत्र में कार्यक्रम तय कर यहां की तमाम कृषि संबंधित समस्याओं का निदान करने का कार्य करें, ताकि कृषक अपने खेतों को सिंचित कर यहां जैविक खेती पर विशेष ध्यान देकर जन सहभागिता के लिए सभी कृषक को एकजुट कर कृषि को आगे बढ़ाने का काम  करें.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading