saraikela kandra fire कांड्रा डिपो के पास झाड़ियों में लगी आग, आग ने विकराल रुप धारण किया

राशिफल

आदित्यपुर: सरायकेला जिले के कांड्रा डिपो के पास झाड़ियों में रविवार दोपहर 12:00 बजे अचानक आग लग गई. यह आग बढ़ते बढ़ते कांड्रा गोलपहाड़ी लाइन तकपहुंच गई. आग ने अपना भीषण रूप ले लिया है. जिसकी सूचना कॉलोनी वासियों ने कांड्रा थाना और दमकल को दी.(नीचे भी पढ़े)

वहीं कांड्रा थाना मौके पर पहुंच आगका मुआयना कर और दमकल घुसाने की कोशिश में जुटी है, लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि जहां आग लगी है वहां दमकल जाने का रास्ता तक नहीं है. वहीं दमकलकर्मियों द्वारा पाइप बिछाया जा रहा है. आग धीरे- धीरे बढ़ता ही जा रहा है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!