कांड्रा : शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप कांड्रा की ओर आ रही पिकअप वैन संख्या जेएच22जी-2384 बम्फर के झटके से अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप वैन चौका की ओर से सब्जी लेकर सब्जी विक्रेताओं के साथ कांड्रा की ओर आ रही थी. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के जान- माल की हानि नहीं हुई है. दुर्घटना की सूचना राहगीरों द्वारा एम्बुलेंस और कांड्रा पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची कांड्रा पुलिस पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी एवं एंबुलेंस वापस चला गया.