खबरSaraikela kandra incident - कांड्रा में शराब पीने को लेकर दो बस्तियों...
spot_img

Saraikela kandra incident – कांड्रा में शराब पीने को लेकर दो बस्तियों में चले लाठी डंडे, तनाव, दल- बल के साथ पहुंची पुलिस

राशिफल

कांड्रा : कांड्रा में शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के डुरांग स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल प्रांगण में बैठकर शराब पी रहे लाहाकोठी बस्ती के युवकों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मना करने पर जमकर बवाल हुआ. पहले तो स्थानीय लोगों ने शराबियों के साथ  लपड़- झप्पड किया जिससे नाराज आरोपियों ने मामले को तूल दे दिया और देखते ही देखते दो मोहल्ले के लोग आपस में उलझ गए. आरोपियों के समर्थन में लाहा कोठी के लोग उग्र होकर लाठी डंडे से लेस होकर डुरांग बस्ती पर हमला कर दिया. हमलावरों की संख्या ज्यादा थी इससे वे मारपीट में भारी पड़े. इसी बीच बस्ती वासियों ने इसकी सूचना तत्काल कांड्रा पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही कांड्रा पुलिस दल- बल के साथ मौके पर पहुंची.  पुलिस को देख मारपीट करने वाले युवक नौ दो ग्यारह हो गए. वहीं डुरांग बस्ती के लोगों ने कांड्रा पुलिस को पूरे मामला से अवगत कराया. पुलिस ने स्थानीय युवकों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराया और थाने में आकर शिकायत दर्ज करने की बात कही. घटना के बाद दोनों बस्तियों में तनाव बरकरार है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!