कांड्रा : रविवार देर शाम सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर कांड्रा थाना अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप एक युवक जख्मी होकर सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. उसके सिर पर चोटें आई थी और मुंह से खून निकल रहा था. इसकी सूचना तत्काल राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ईलाज हेतु जमशेदपुर भिजवाया. समाचार लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. युवक के पैर में चप्पल भी नहीं है और वह किस तरह से सड़क पर गिरकर जख्मी हुआ. इसके पीछे के कारणों की पुलिस पड़ताल कर रही है.