Saraikela-Kandra-police-success : कांड्रा में कार से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

राशिफल

कांड्रा : सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सुजुकी इग्निस (जेएच 05बीजेड-6850) से भारी मात्रा में विभिन्न ब्राड के नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया, कि सूचना की जानकारी वरीय पदाधिकारीयों को देते हुए सनहा दर्ज किया गया. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन हेतु छापामरी दल का गठन किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

थाना प्रभारी ने बताया कि छापामरी के क्रम में इग्निस कार को गिद्धीबेजा टॉल के पास रोक कर तलाशी के नियमों का पालन करते हुए विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में 375 एमएल का इंपेरियल ब्लू का 48 बोतल, एक प्लासिटक के झोला में 375 ML की स्टर्लिंग रिजर्व की 22 बोतल नकली शराब एवं गाड़ी के पीछले सीट के उपर विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्राण्ड का खाली कुल 15 पीस कार्टन बरामद किया गया है. गाड़ी के चालक अर्जुन मण्डल से सभी शराब के वैद्य कागजात की मांग की गई. मगर अर्जुन मण्डल द्वारा शराब के संबंध में कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद विधिवत् गिरफ्तारी के नियमों का पालन करते हुए गाड़ी के चालक अर्जुन मण्डल को गिरफ्तार किया गया एवं सभी शराब को विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. गिरफ्तार चालक को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!