कांड्रा : सरायकेला-खरसावां जिले में शार्प भारत की खबर का असर हुआ है. जहां हमारे खबर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कांड्रा- चौका-चांडिल मुख्य मार्ग पर कांड्रा बाजार से होकर गुजर रही मुख्य सड़क पर सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीअल द्वारा लगाए गए जर्जर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कर दी गयी है. बुधवार को जेआरडीसीएल द्वारा क्षतिग्रस्त होकर झूल रहे लाइट का मरम्मत कराया गया.
इसे भी पढ़ें : कांड्रा बाजार में राहगीरों को डरा रही हवा में झूलती स्ट्रीट लाइट, अनहोनी की आशंका-Video
बता दें कि विगत एक पखवाड़े से स्ट्रीट लाइट का ऊपरी हिस्सा मौत बनकर राहगीरों के सर पर नाच रहा था. इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद बुधवार को जिला प्रशासन हरकत में आई और जेआरडीसीएल के अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट के क्षतिग्रस्त भाग को मरम्मत कराने का निर्देश दिया. स्ट्रीट लाइट के मरम्मत होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.