सरायकेला ब्रेकिंग : कांड्रा रेल लाइन किनारे मिली अज्ञात शव, राजाबासा चेक डैम के समीप अर्जुन पेड़ पर लटकती महिला का शव, सनसनी

राशिफल

कांड्रा में मिली लाश की तस्वीर.

सरायकेला : कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा डाऊन लाईन  किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं कांड्रा पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक ब्लू जीन्स और नारंगी चेक दार कमीज पहने हुए है, एक पैर कटा हुआ और पेट के बीच का हिसा भी कटा हुआ है, जबकि चेहरे में चोट होने के कारण शव का शिनाख्त नही हो पाया है. वहीं मृतक के पास से कोई आईडी प्रूफ भी  नहीं पाया गया जिसके चलते शव को पहचाने में दिक्कत हुई. ऐसी संभावना है जताई जा रही है कि चलती ट्रेन से गिरने के कारण युवक की मृत्यु हो गई. दूसरी ओर, सरायकेला जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हेरमा पंचायत के छोटागिधी की रहने वाली एक महिला का शव राजाबासा चेक डेम के समीप अर्जुन पेड़ पर लटकता पाया गया. वैसे यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. परिजनों को आज जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने राजनगर थाने में इसकी सूचना दी. सूचना पाकर राजनगर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मृतिका शांति मुर्मू उम्र 30 वर्ष के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मृतका शांति मुर्मू के पति विनोद मुर्मू कई दिनों से बीमार चल रहे है. घटना के संबंध में मृतिका के देवर सुनाराम मुर्मू के अनुसार शांति मुर्मू की दिमागी हालत पिछले 2 साल से ठीक नहीं थी. मृतका के दो बच्चे , एक लड़का और एक लड़की भी है. इस तरह खुदकुशी कर लेने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!