
कांड्रा : मानसिक रूप से कमजोर 15 वर्षीय नाबालिग युवक को कांड्रा ओवर ब्रिज के समीप देखा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता सह रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य प्रकाश कुमार राजू को दी. प्रकाश राजू एवं ग्रामीणों ने इसकी सूचना कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार को दी. राजन कुमार ने मानवता का मिशाल पेस करते हुए जेआरडीसीएल एम्बुलेंस को बुलाकर बालक को कंबल और खाने की सामग्री दी. पूछे जाने पर बालक ने बताया कि वह जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना के समीप रहता है. उसने अपना नाम अमर सिंह मुंडा पिता महेश सिंह मुंडा और माता का नाम सरस्वती मुंडा बताया. बारिश के कारण बालक पानी में भीग गया था और कांप रहा था. इधर कांड्रा थाना के प्रभारी के आदेश पर बालक को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. वैसे कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा ऐसे कई लोगो को अक्सर मदद की जाती रही है जो किसी भी मुसीबत में दिखते. वहीं कांड्रा थाना प्रभारी और कांग्रेसी नेता के सहयोग से एक भटके हुए बालक को अस्पताल भेजे जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की.