सरायकेला : जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत मलिक मैरिज हॉल के समीप मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में मृत युवती शाहीन परवीन के परिजनों ने देर रात सरकारी प्रवधान के तहत मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरी, दोषी चालक के खिलाफ कार्रवाई और नो एंट्री के वक्त भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने पर राजी हो गए हैं. वैसे शाम से ही मुआवजे की मांग को लेकर कपाली में देर रात तक खूब हाय तौबा मचा. आक्रोशित भीड़ ने गिट्टी लदे हाइवा संख्या जेएच07डी-9804 को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. जैसे-जैसे रात चढ़ता गया, प्रदर्शनकारियों का जोश ठंडा पड़ता गया अंततः प्रशासन ने परिजनों को इस बात पर राजी कर लिया कि उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा. अब सवाल यह उठता है कि क्या वाकई में शाहीन के नाम पर हंगामा करने पर शाहीन के परिजनों को इंसाफ मिल गया ? सड़क पर कोहराम मचाने वालों को इस पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है. दुर्घटनाएं तो होती रहती है. लापरवाही कहें या प्रशासनिक सांठगांठ कहीं न कहीं एक परिवार का चिराग बुझ गया. मगर जिस तरह का कोहराम कपाली की सड़कों पर मचाया गया उसे कई सवाल खड़े होते हैं. वो ये कि एक जान की कीमत महज पांच लाख में तय हुई. बहरहाल परिजन शाहीन के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए हैं.