
जमशेदपुर: 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान अस्तित्व में आयी सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा लगातार संगठन और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में जुटी हुई है. पहले जमशेदपुर और अब सरायकेला- खरसावां जिले में पार्टी का विस्तार करते हुए आलाकमान ने बुलेट नारायण सिंह को जिले की कमान सौंपी है. जिलाध्यक्ष नियुक्त होते ही बुलेट नारायण सिंह ने पार्टी के विधायक सरयू राय से मुलाकात कर कर आशीर्वाद लिया. उधर जिलाध्यक्ष बनने के बाद बुलेट नारायण सिंह ने बताया कि झारखंड के सबसे ईमानदार राजनेता के सानिध्य में काम करने का मौका मिला है. पार्टी और संगठन हित में काम करते हुए जिले में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा.
[metaslider id=15963 cssclass=””]